शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा इलाके में ट्रेवल्स संचालक से बड़ी लूट हुई है. बैंक के एटीएम में ट्रेवल्स संचालक रवि पैसा जमा करने जा रहे थे, तभी लूट की वारदात हुई है. बाइक सवार 2 अज्ञात लुटेरों ने साढ़े 7 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए..
बताया जा रहा है कि दो लूटरों ने धारदार हथियार दिखाकर ट्रेवल्स संचालक से साढ़े 7 लाख की लूट को अंजाम दिया है. मौके से भाग खड़े हुए हैं. घटना तेलीबांधा रिंग रोड का है.
मामला काफी संदेहास्पद बताया जा रहा है. तेलीबांधा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. तेलीबांधा थाना और साइबर सेल की टीम मौके पर मौजूद है.