लखनऊ. अमिताभ ठाकुर और डॉ. नूतन ठाकुर ने सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी कपिलवस्तु में मनोविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्त किए गए शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी के भाई डॉ. अरुण कुमार उर्फ अरुण द्विवेदी द्वारा नियुक्ति के लिए प्रस्तुत ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की जांच की मांग की है.

राज्यपाल और यूनिवर्सिटी की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल सहित अन्य को भेजे अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि डॉ. अरुण कुमार शिक्षा मंत्री के भाई होने के साथ ही स्वयं भी बनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान में मनोविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर थे. ऐसे में डॉ. अरुण कुमार द्वारा ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट प्राप्त किया जाना प्रथमद्रष्टया जांच का विषय दिखता है.

इसे भी पढ़ें – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने CM को लिखा पत्र, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए की ये मांग

उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. सुरेंद्र दुबे ने भी कहा कि यदि ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट फर्जी होगा तो वे दंड के भागी होंगे. साथ ही शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जो पूरे प्रकरण को अत्यधिक संदिग्ध बना देता है.
इसलिए अमिताभ और नूतन ने ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की जांच की मांग की है.

Read more – Bollywood: Veteran Music Composer Vijay Patil of RamLaxman Duo Dies at 78