चेन्नई: देश में कोरोना तेजी से फैलता जा रहा है. जिसे देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है और वहीं शादी समारोह में भी सीमित लोग रखने के नियम बनाए गए हैं. ऐसे में अब देश में एक अनोखी शादी देखने को मिली है. एक कपल फ्लाइट में शादी कर परिणय सूत्र में बंध गया है.

हवा में रचाई शादी

मिली जानकारी के मुताबिक विमान में हुई इस शादी का मामला मदुरई एयरपोर्ट का है. यहां रविवार को एक विमान ने मदुरई से थुथुकुडी के लिए दो घंटे की उड़ान भरी है. इस फ्लाइट में सजे-धजे दूल्हा-दुल्हन के अलावा परिवार और करीबी रिश्तेदारों समेत करीब 160 लोग शामिल थे. मीनाक्षी मंदिर के ऊपर उड़ान भरने के दौरान दूल्हे ने दुल्हन के गले में मंगलसूत्र बांधा और दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

देखिए वीडियो

https://youtu.be/4DbgJk0QY0Y

इस अनोखी शादी का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. चौंकाने वाली बात है कि विमान में सवार यात्रियों ने मास्क तक नहीं पहन रखा था और सोशल डिस्टेंसिंग की बात कहीं नजर नहीं आई. लोग विमान में ही कपल की फोटो लेते हुए दिखाई दे रहे हैं और वहां किसी आम शादी की तरह भीड़ जैसा माहौल है. अब इस अनोखी शादी पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एयरलाइन से मांगा जवाब

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट के डायरेक्टर सेंथिल वलावन ने बताया कि प्राइवेट एयरलाइन ने इस चार्टेड सर्विस की इजाजत दी थी और एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से भी मंजूरी दी गई थी. हालांकि उन्होंने कहा कि विमान में शादी करने की कोई इजाजत नहीं ली गई थी और यह कोरोना प्रोटोकॉल का सीधे तौर पर उल्लंघन है.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ओर से इस शादी को लेकर एयरलाइन से जवाब भी मांगा गया है. वहीं कलेक्टर ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं और कहा कि इस शादी के मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.