![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सत्यपाल राजपूत, रायपुर। प्रदेश के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी स्कूल में प्रवेश का बुरा हाल है. दर्जन भर स्कूल में खाता तक नहीं खुला है. जबकि 15 मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बार ऑनलाइन के साथ ऑफ़लाइन प्रवेश का मौका दिया गया है. इसके बाद भी पालक भर्ती के लिए दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. वहीं अधिकारी लॉकडाउन को इसकी वजह बता रहे हैं, लेकिन कम आवेदन पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
आर्ट में दो आवेदन
जानकारी के मुताबिक, स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी स्कूल के 12वीं आर्ट विषय के लिए 1820 सीट निर्धारित है, जिसमें सिर्फ़ 2 आवेदन आया है. कॉमर्स के 2846 सीटों के लिए अब तक 168 आवेदन प्राप्त हुए हैं. बायोलॉजी विषय में कई दर्जन स्कूल में खाता ही नहीं खुला है. 2820 सीट में 156 आवेदन जमा हुआ है. वहीं गणित विषय में लगभग 85 स्कूलों में एक भी आवेदन नहीं हुआ है. 2060 सीटों में मात्र 43 आवेदन मिला है.
26 स्कूल में आवेदन ही नहीं
- वहीं 11वीं की बात करें तो गणित, बायोलॉजी, कॉमर्स और आर्ट्स के लिए प्रवेश प्रारंभ किया गया है. गणित में 3,493 सीट है, जिसमें 859 आवेदन हुआ है. 26 स्कूलों में खाता नहीं खुला है. 6 स्कूलों में एक भी सीट नहीं है.
- बायोलॉजी में 3372 सीट है जिसमें 1532 आवेदन आया है. 6 स्कूलों में खाता ही नहीं खुला है, 12 स्कूलों में एक भी सीट नहीं है.
- कॉमर्स में 3526 सीटों में 1117 आवेदन मिला है. 33 स्कूलों में एक भी आवेदन नहीं मिला है. दो दर्जन स्कूलों में एक भी सीट नहीं हैं.
- कुछ इसी तरह आर्ट्स में 2820 सीट में मात्र 156 आवेदन हुआ है. तीन दर्जन स्कूलों में एक भी सीट नहीं है और दो दर्जन से ज़्यादा स्कूलों में अभी तक आवेदन नहीं हुआ है.
- 10वीं में 3172 सीट जिसमें 1231 आवेदन,
- 9वीं में 3589 सीट में 3250 आवेदन,
- 8वी में 4160 सीट में 1732 आवेदन,
- 7वीं में 3168 सीट में 1833 आवेदन,
- 6वीं क्लास में 2282 आवेदन.
पांचवी क्लास में 3447 सीट में 1830 आवेदन, चौथी 3135 सीटों में 1722 आवेदन, तीसरी कक्षा में 3133 सीटों में 2020 आवेदन दूसरी कक्षा में 3140 सीटो में 1454 आवेदन. कक्षा पहली में 4864 सीटों में 10,204 आवेदन आया है.
इस तरह प्रदेश में इसी सत्र में खुले 119 नए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट सरकारी अंग्रेजी स्कूल में कक्षा पहली को छोड़कर किसी भी कक्षा पर्याप्त आवेदन नहीं आया है. कक्षा 2-12 तक सभी स्कूलों में औसतन दो दर्जन से ज़्यादा स्कूलों में अभी एक भी आवेदन नहीं मिला है, जबकि ये सरकार के महत्वाकांक्षी योजना में से एक है.
10 जून तक का समय- एएन बंजारे
स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी स्कूल के प्रभारी अधिकारी एवं लोक शिक्षण संचालनालय के सहायक संचालक एएन बंजारे ने कहा कि 10 जून तक का समय है. जिन स्कूलों ने ऑनलाइन प्रवेश के लिए माध्यम चुना था, उन स्कूलों के लिए भी ऑफ़लाइन कंपल्सरी कर दिया गया है. लॉकडाउन की वजह से आवेदन की रफ़्तार कम है. रोज़ आवेदन की संख्या बढ़ रही है. आवेदन कम होने की स्थिति में तारीख आगे बढ़ाने के लिए विचार किया जाएगा.
- read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22