प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए सरकार पूरे प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया है, वहीं दूसरी तरफ लोग शादी-विवाह में भीड़ इकट्ठा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जहां जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई नजर आती हैं. ऐसी एक शादी देवास में भी देखने को मिली, यहां शादी समारोह में डीजे की धुन पर थिरकना लोगों को महंगा पड़ गया.
दरअसल मामला जिले के ग्राम गंजपुरा का है. यहां कोरोना कर्फ्यू और गाइडलाइन के नियमों की अनदेखी करते हुए शादी समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों से अधिक भीड़ जमा हुई. इतना ही नहीं लोगों ने डीजे की धुन पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर थिरकते नजर आए. इसके बाद फिर क्या होना था, शादी समारोह की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डांस का मजा ले रहे लोगों पर जमकर डंडे बरसे. वहीं मामले में दूल्हे और उसके पिता के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया.
इसे भी पढ़ें : शिवराज सिंह ने सोनिया गांधी को बताया धृतराष्ट्र, कहा- नहीं तो कमलनाथ पर कार्रवाई करें
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शादी समारोह में डीजे की धुन पर डांस प्रोग्राम में 100 से अधिक लोगों की भीड़ जमा थी. भीड़ में शामिल कई लोगों ने मास्क तक नहीं लगाया था. साथ ही इस कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. जिसके बाद मौके पर तहसीलदार अभिषेक चौरसिया सहित पुलिस ने दूल्हा उमेश और पिता नारायण पर धारा 188 तहत कार्यवाही कर डीजे जब्त कर लिया.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक