कोरोना से हुई मौत पर विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपने ही सरकार पर उठाए सवाल, CM शिवराज को पत्र लिखकर अब की बार की ये मांग
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। अक्सर अपने बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. विधायक ने प्रदेश में कोरोना से हुई मौत के आंकड़ो को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है.
बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने सीएम को पत्र लिखते हुए कोरोना की अनुग्रह राशि के वितरण में उदारता बरतने के निर्देश जारी करने की अपील की है. उन्होंने लिखा कि कुछ मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घरों में मौतें हुई हैं. कोरोना से मौत होने के बाद भी कुछ मरीजों के शव परिजनों को सौंप दिए गए थे, ऐसे में मरीजों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार नहीं हो पाया. ताकि ऐसे मरीजों के परिजनों को भी अनुग्रह राशि वितरण हो सके. उन्होंने इसके लिए इसके लिए संवेदनशीलता भरे दिशा-निर्देश जारी करने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की है.
इसे भी पढ़ें : MP के सियासत में हैनीट्रैप की वापसी, सिलावट का पूर्व CM के बयान पर पलटवार, कहा- पेन ड्राइव थी तो CM रहते क्यों ओपन नहीं किया
बता दें कि नारायण त्रिपाठी सतना जिले के मैहर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं. पार्टी लाइन से ऊपर जाकर बेबाक बयानबाजी के लिए वे जाने जाते हैं। उन्होंने बीते दिनों कोरोना संक्रमण को लेकर अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे. विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखते हुए कहा था कि वर्चुअल मीटिंग के तमाशे से कुछ होने वाला नहीं है. लोगों के लिए दवाई, वेंटिलेटर, बेड और आक्सीजन की व्यवस्था की जाए. अस्पतालों की हालत यह है कि डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ के लिए पीपीई किट का इंतजाम तक नहीं है.
इसे भी पढ़ें : MP में कोरोना से मौतों पर सियासत तेज, कैबिनेट मंत्री ने कहा- सोनिया और कांग्रेस इटली के इशारे पर चल रही है
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक