कुमार इंदर, जबलपुर। नकली रेमडेसिविर मामले में फरार हरकरण मोखा को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया। हरकरण मोखा को जबलपुर के ओमती क्षेत्र में पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

पांच हजार रुपये के ईनामी हरकरण मोखा की तलाश में एसआईटी की टीम दिल्ली सहित कई जगहों पर दबिश दे चुकी है। हरकरण मोखा सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा का पुत्र है। उस पर नकली रेमडेसिविर मंगाए जाने के लिए आईडी उपलब्ध कराने का आरोप है। हरकरण को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उससे पूछताछ में लगी हुई है।

हरकरण मोखा के गिरफ्तार होने के बाद अब पूरा मोखा परिवार पुलिस के शिकंजे में आ चुका है। हरकरण मोखा से पहले पुलिस ने उसकी मां जसमीत और सिटी अस्पताल की एडमिनिस्ट्रेटर सोनिया को गिरफ्तार किया था। दोनों को न्यायालय से तीन दिन की रिमांड में लेकर पुलिस ने पूछताछ की थी। जिसके बाद उन्हें फिर से जेल भेज दिया गया है।