राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। खंडवा में पदस्थ जिला जनसंपर्क अधिकारी बृजेंद्र शर्मा को कलेक्टर के हटाने के बाद कमिश्नर को निलंबित करने का मामला गरमा गया है. जिसको लेकर प्रदेश के तमाम जनसंपर्क विभाग के कर्मचारी कलम बंद हड़ताल पर हैं. मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल करने की सरकार को चेतावनी दी है. साथ ही जनसंपर्क अधिकारियों ने समस्या का हल नहीं होने तक किसी भी तरह की प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं करने का फैसला लिया है.
बता दें कि जिला जनसंपर्क कार्यालय खण्डवा में पदस्थ सहायक जनसंपर्क अधिकारी बृजेन्द्र शर्मा के खिलाफ कलेक्टर एवं संभागायुक्त इंदौर द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में जनसंपर्क के अधिकारी संघ सहित विभागीय कर्मचारी संघ ने सीएम शिवराज सिंह को सोमवार को ज्ञापन सौंपा है.
इसे भी पढ़ें : एमपी में 12 वीं की परीक्षाओं की तिथि इस तारीख को होगी तय, 15 जून से शुरु होने वाला सत्र भी टला
दरअसल खंडवा के कलेक्टर अनय द्विवेदी ने बीते दिनों जनसंपर्क अधिकारी का ट्रांसफर कर उन्हें रिलीव कर दिया था. कलेक्टर की तानाशाही का यह मामला खंडवा से निकलकर भोपाल के प्रशासनिक गलियारों में भी गर्मा गया.
इसे भी पढ़ें : शादी में जमकर उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, मौके पर पहुंची पुलिस, डीजे की धुन पर नाच रहे लोगों को जमकर नचाया
इस मामले को लेकर जनसंपर्क अधिकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार राठौर ने कहा कि इस तरह का आदेश पूरी तरह असंवैधानिक है. हम इसका विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर कलेक्टर के निलंबन की मांग की है.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक