सुदीप उपाध्याय,बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में प्यार में खौफनाक कदम उठाने का मामला सामने आया है. दो साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद तैश में आकर प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंचकर खुद को आग के हवाले कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है.
कहासुनी के बाद प्रेमिका ने लगाई आग
जानकारी के मुताबिक वाड्रफनगर पुलिस चौकी के ग्राम पंचायत रामनगर में 19 वर्षीय सुमित्रा आयाम अपने प्रेमी संजय कुमार देवांगन (23 वर्ष) के घर आई थी. मिलने के बाद दोनों बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि प्रेमिका ने घर में रखे मिट्टी तेल को खुद के ऊपर डालकर आग लगा ली. इस आगजनी में बुरी तरह झुलस गई. उसने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया.
2 साल से रिलेशनशिप में थे
मृतिका के पिता ने बताया कि संजय कुमार देवांगन का बेटी सुमित्रा के साथ लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पुलिस विवेचना में आरोपी संजय कुमार देवांगन ने यह स्वीकार किया कि उनका पिछले दो साल से रिलेशनशिप चल रहा था. उसने बताया कि उनके बीच कुछ दिनों से अनबन चल रहा था. बीती रात वो अचानक घर आ गई. जिसके काफी बहस भी हुआ. इसके बाद प्रेमिका सुमित्रा ने घर में रखे मिट्टी तेल अपने ऊपर छिड़ककर आग लगा ली.
इसे भी पढ़ें-
- जुआ खिलाने का मामला: आरोपी युवा नेता और कांग्रेस जिला अध्यक्ष का फोटो वायरल, कार्रवाई के बजाय सफाई दे रहे नेता जी
- छग VIDEO: प्रधान आरक्षक ने रोते हुए बयां किया दर्द, SDOP मैडम से कहा- ‘पैसे लेकर आरोपियों को न छोड़ें, उनसे ज्यादा पैसा मैं आपको दूंगा’
कोरोना पॉजिटिव निकला प्रेमी
पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में आरोपी प्रेमी संजय कुमार के खिलाप धारा 306, (3,2,5) एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. प्रेमी को गिरफ्तार करने के बाद कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उसे कोविड हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. स्वस्थ्य होने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा. जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक