रायपुर। टूलकिट पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर वार और पलटवार कर रहे हैं. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के ट्वीट को ट्वीटर के मेनुप्लेटेड मीडिया करार दिए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुटकी ली है.
डॉ. रमन सिंह ने 18 मई को कांग्रेस टूलकिट को लेकर ट्वीट किया था. इस ट्वीट के साथ संलग्न दस्तावेजों को अब ट्वीटर ने मेनुप्लेटेड मीडिया करार दिया है. इसके पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट में शामिल दस्तावेजों को मेनुप्लेटेड मीडिया करार दिया था, जिसके बाद कांग्रेस भाजपा पर और अधिक हमलावर हो गई, वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने ट्वीटर से इसे मेनुप्लेटेड मीडिया करार दिए जाने पर जवाब तलब किया है.
रमन सिंह के ट्वीट को मेनुप्लेटेड मीडिया करार दिए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुटकी लेते हुए कहा कि Twitter ने डॉ रमन सिंह के कथित टूलकिट को भी manipulated media बता दिया है. साँच को आँच नहीं! हजार बार झूठ बोलने से झूठ सच हो जाता है, ऐसी संघ दीक्षा अब काम न आएगी.
Twitter ने डॉ रमन सिंह के कथित टूलकिट को भी manipulated media बता दिया है।
साँच को आँच नहीं!
हजार बार झूठ बोलने से झूठ सच हो जाता है ऐसी संघ दीक्षा अब काम न आएगी। pic.twitter.com/obguuKEi5P
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 25, 2021
जाहिर है न चाहते हुए भी अब कांग्रेस और भाजपा के बीच टूलकिट को लेकर चल रहे सियासी घमासान में ट्वीटर भी एक टूल बन गया है, जिसका दोनों ही पार्टी एक-दूसरे के खिलाफ इस्तेमाल करने से गुरेज नहीं कर रही हैं.