रायपुर। टूलकिट मामला में भाजपा नेताओं के धरना-प्रदर्शन के बाद अब कांग्रेस ने फिर मोर्चा खोल दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के ट्वीट को ट्विटर के मैनिपुलेटेड मीडिया बताए जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने हमला करते हुए कहा कि डॉ रमन सिंह मूल रूप से आपराधिक प्रवृत्ति के आदमी हैं. टूलकिट मामले में रमन सिंह बेनकाब हुए हैं.
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रेसवार्ता में कहा कि ट्विटर ने रमन सिंह के ट्वीट के मैनिपुलेटेड मीडिया घोषित कर दिया है. रमन सिंह झूठे दस्तावेज के आधार पर कांग्रेस को बदनाम कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि पर लगे कालिक को पोछने का काम आरएसएस के इशारे पर किया था, लेकिन साजिश का पर्दाफाश हो गया है.
मरकाम ने आरोप लगाया कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने में विफल रही है. गंगा किनारे लाशों के ढेर लगा, उससे यह साबित हो गया है कि मोदी सरकार नाकामयाब रही है. वहीं रमन सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि रमन सिंह अब इस मामले में बच नहीं सकते. कानून अपना काम करेगी. रमन सिंह कौन से खेत की मूली हैं.
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने दागा सवाल
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के डॉ.रमन सिंह को आदतन अपराधी कहे जाने पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पलटवार किया है. उन्होंने सवाल किया कि अगर रमन सिंह आदतन अपराधी हैं तो मोहन मरकाम बताएं कि किस-किस थाने में मामला दर्ज है, किस-किस न्यायालय में पेशी चल रहा है. कहां-कहां उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि मोहन मरकाम और कांग्रेस पार्टी लोगों की छवि खराब करने का काम करती है. टूलकिट पर आज कांग्रेस को जवाब देते नहीं बन रहा है. अगर आप किसी की छवि बना नहीं सकते तो बिगड़ना भी नहीं चाहिए.