बाराबंकी। विवादों में रहने वाली उत्तरप्रदेश के बाराबंकी से भाजपा सांसद प्रियंका सिंह पर बार फिर एक अधिकारी के साथ बदसलुकी और धमकी देने का आरोप लगा है. ताजा मामला एक ट्रेनी IAS अधिकारी को धमकी देने का है और यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है.
दरअसल ट्रेनी आईएएस अजय द्विवेदी अपनी टीम के साथ अवैध क़ब्ज़ा हटवा रहे थे. उसी दौरान वहां पहुंची सांसद प्रियंका सिंह रावत ने अभियान रोक दिया. बताया जा रहा है कि सांसद ने आईएएस अधिकारी को कहा कि उन्हें जनप्रतिनिधि से बात करते वक़्त प्रोटोकॉल का ध्यान रखना चाहिए. ऐसा नहीं किया तो वो उनका जीना मुश्किल कर देंगी.
ट्रेनी आईएएस जिस अवैध क़ब्ज़े को हटाने के लिए पहुंचे थे, वह अवैध कब्जा करने का आरोप भी एक स्थानीय बीजेपी नेता पर ही लगा है.
यह कोई पहला मौका नहीं था जब सांसद ने इस तरह किसी अधिकारी को धमकाया हो. इसके पहले उन्होंने कैमरे पर ‘पुलिस वाले की खाल खिंचवा लेने की धमकी’ दी थी. उनकी इस धमकी की वजह यह थी कि सांसद को पुलिस अधिकारी का व्यवहार पसंद नहीं आया.