शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले सामने आने के बाद इंजेक्शन की किल्लत हो गई. मरीजों को इंजेक्शन की कमी का सामना करना पड़ा रहा है. इसी कड़ी में आज शाम इंजेक्शन आने की सूचना पर पहुंचे सैकड़ों लोगों ने राजधानी भोपाल में जमकर हंगामा मचाया. लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस बुलानी पड़ी. वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात है.

Read More : BREAKING : MP में हारेगा कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिले 2422 नए संक्रमित, 60 की हुई मौत, देखिए जिलेवार आंकड़े

जानकारी के अनुसार बागसेवनिया के बायोफेग फार्मा पर एंफोटेरेसिन बी इंजेक्शन आने की सूचना लोगों को मिली थी. सूचना मिलते ही इंजेक्शन लेने सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए. एक साथ इतने लोगों के पहुंचने पर वहां व्यवस्था गड़बड़ा गई और इंजेक्शन लेने मारामारी मच गई. लोगों ने वहां पर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और किसी तरह भीड़ को नियंत्रित किया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

Read More : MP बनेगा आत्मनिर्भर: अनलॉक के साथ रोजगार गतिविधियों पर फोकस करेगी शिवराज सरकार, 2023 तक टारगेट हासिल करने का लक्ष्य

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें