लखनऊ. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि योगी सरकार पिछड़ों को धोखा दिया है. अब बीजेपी पिछड़ों से वोट कैसे पाए इसको लेकर चिंता कर रही है.

ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट में लिखा है कि योगी सरकार पिछड़ों को धोखा देने के बाद अब बीजेपी पिछड़ों का वोट कैसे मिले इसकी चिंता कर रही है. उत्तर प्रदेश की सभी भर्तियों में पिछड़ों का हिस्सा लूटते समय पिछड़ी जाति तब याद नहीं आई? अब विधानसभा का चुनाव आ रहा है तो पिछड़ी जाति के वोट की चिंता सता रही है. पुनः गुमराह कर वोट लेने आएंगे.

इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी की घोषणा, हर घर में कराएंगे….

सुभासपा प्रमुख ने कहा कि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक हो जाओ सावधान (भारतीय झूठ पार्टी ) में रहने वाले नेताओं, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को फिर वोट दिलाने के लिए काम पर लगाया जाएगा. यह पिछड़े और दलित जाति के गुलाम नेताओं से सावधान होना होगा. इनका काम सिर्फ वोट दिलाना हिस्सेदारी भागीदारी के मुद्दे पर नहीं बोल पाते हैं.

Read more – India Reports 2,08,714 Infections, 4,159 Deaths in the Past 24 Hours