नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। पाई पाई जोड़कर मां-बाप द्वारा पुत्र के लिए बड़े अरमान से खरीदी नई बाइक को चोरों की नजर लग गई. चोरों ने बीती रात उस बाइक पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने न सिर्फ बाइक पर हाथ साफ किए बल्कि मां-बाप के अरमान भी चुरा ले गए.

ऐसा ही एक मामला जिले के मेघनगर रानू कॉलोनी में सामने आया है, जहां मंगलवार की रात 2 बजकर 45 मिनट पर दो नाबालिग ने रानू प्रणाली राम शरणम् टावर स्थित रास्ते से रानू कॉलोनी में दाखिल हुए. दबे पांव एक शिक्षक की गाड़ी की चेन तोडऩे की कोशिश की, जिसमें वे सफल नहीं हो पाए. फिर चोरों की नजर आदेश जांगड़े की यामाहा आर 15 सफेद रंग की स्पोर्ट बाइक पर गई और उसे चुराने में सफल हो गए.

सुबह जब आदेश बाहर निकले तो उन्हें अपनी बाइक नहीं दिखाई दी. भरे मन से उन्होंने यह बात अपने माता पिता को बताई तो वे भी हैरान रह गए. मामले की शिकायत मेघनगर थाने में की गई. पीडि़त पुत्र आदेश का कहना है कि उनके माता पिता ने गाढ़ी कमाई से बाइक खरीद कर दी थी. चोरों ने बाइक तो चुरा ली, लेकिन माता-पिता के अरमान भी चुराकर ले गए. पुलिस टीवी फुटेज के आधार पर नाबालिग चोरों का पता लगा रही है.

Read More : किसान नेता अनिल यादव को पुलिस ने किया नजरबंद, काला दिवस पर नहीं कर पाए विरोध प्रदर्शन

पीडि़त पुत्र ने बताया कि स्कूल वाहन चालक पिता कोरोना कर्फ्यू में दूध की गुमटी लगाने पर मजबूर हो गया. मां सरकारी कार्यालय और बैंकों में काम करती रही. बहन की भी यही स्थिति है. इन तीनों के हालात देख उसने भी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी. नगर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक निजी कारखाने में काम करने लगा. सभी की कमाई से पाई पाई जोड़कर उनके मां-बाप ने उनके लिए बाइक खरीदी थी.

Read More : कोर्ट ने दी पुलिस को मोखा की रिमांड, बाप-बेटे को आमने-सामने बैठाकर SIT करेगी पूछताछ

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें