रायपुर। कोरोना महामारी के बीच वैक्सीन की कमी लोगों की चिंता बढ़ा रही है. केंद्र सरकार ने कहा था कि वैक्सीन की बर्बादी मामले में छत्तीसगढ़ (30.2 प्रतिशत) दूसरे नंबर पर है. अब राज्य सरकार ने इस बयान को गलत बताया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा कि बेहतर वैक्सीन प्रबंधन से राज्य में वैक्सीन वेस्टेज 1 प्रतिशत से भी कम है.
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा बुलेटिन में कहा कि भारत सरकार से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार यह स्पष्ट होता है कि वैक्सीन के कुशल प्रबंधन, प्रोटोकाल के सही तरीके से पालन और नियमित पर्यवेक्षण से ही राज्य को प्राप्त हो रही वैक्सीन का पूरा-पूरा उपयोग नागरिकों के टीकाकरण में किया जा रहा है. इसलिए यहां वैक्सीन वेस्टेज भी न्यूनतम है. भारत सरकार की दी गई वैक्सीन में केवल 0.81 प्रतिशत और राज्य सरकार की खरीदी गई वैक्सीन में 0.63 प्रतिशत ही वैक्सीन वेस्टेज रहा है.
इसे भी पढ़ें- शराब दुकान खुलने पर पूर्व CM रमन सिंह ने कहा- ‘बेफिक्र होकर सोया हुआ है हाकिम, सड़कों पर मौत का बाजार खोलकर’
केंद्र के दिए तथ्य सही नहीं
भारत सरकार ने 21 मई को वीडियो कान्फ्रेंन्सिग में बताया था कि छत्तीसगढ़ में कोविशील्ड 8.5 प्रतिशत और कोवैक्सीन 50.2 प्रतिशत वेस्टेज हुआ है, जो कि सही तथ्य नहीं है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव को पूरी वस्तु स्थिति से अवगत कराया था.
छग सरकार ने दी वेस्टेज वैक्सीन की जानकारी
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को अद्यतन करने का अनुरोध किया गया था. जिसके अनुसार राज्य को भारत सरकार से 68 लाख 40 हजार 210 डोज मिली. जिसमें 61 लाख 67 हजार 632 लोगों का टीकाकरण किया गया. बाकी 55 हजार 608 डोज वेस्ट हुई, जो कि कुल 0.81 प्रतिशत ही है. राज्य सरकार को 18 -44 आयुवर्ग के लिए 7 लाख 97 हजार 110 डोज मिली. जिसमें 6 लाख 66 हजार 101 का टीकाकरण हुआ. बाकी 5 हजार 39 डोज वेस्ट हुई, जो कुल 0.63 प्रतिशत है. राज्य सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि प्राप्त वैक्सीन का पूरा उपयोग हो और वैक्सीन वेस्टेज कम से कम हो.
अब तक 7 लाख 60 हजार 21 लोगों को लगा टीका
छत्तीसगढ़ में 26 मई तक 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 7 लाख 60 हजार 21 लोगों का टीकाकरण हुआ है. इसके लिए राज्य में 174 केद्र बनाए गए हैं. आज रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग में 8 हजार 704 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें से अंत्योदय के 404, बीपीएल के 2488, एपीएल के 5161, फ्रंटलाइन वर्कर के 651 हितग्राहियों को टीका लगा है.
इन राज्यों में हुई वैक्सीन की बर्बादी
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आंकड़े जारी कर राज्यों में हो रहे वैक्सीन की बर्बाद को बताया था. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार झारखंड (37.3 प्रतिशत), छत्तीसगढ़ (30.2 प्रतिशत), तमिलनाडु (15.5 प्रतिशत), जम्मू और कश्मीर (10.8 प्रतिशत) और मध्य प्रदेश (10.7 प्रतिशत) में राष्ट्रीय औसत के मुकाबले कहीं अधिक वैक्सीन की बर्बादी हुई है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक