राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कोरोना की दूसरी लहर की वजह से मध्य प्रदेश में 12 वीं की परीक्षा पूरी नहीं हो पाई थी। संक्रमण को तेजी से बढ़ते देख सरकार ने परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ा दी थी। अब 12 की परीक्षा के लिए बोर्ड ने अपना खाका तैयार कर लिया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

इसे भी पढ़ें ः पूर्व सीएम के विंध्य दौरे पर बीजेपी का कटाक्ष, कहा- कमलनाथ का यह दिखावा है या फिर अपराधबोध है

माध्यमिक शिक्षा मंडल 12 वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन कराने की तैयारी कर रहा है। परीक्षाएं जून लास्ट या जुलाई में आयोजित हो सकती है। जानकारी के मुताबिक पेपर के पैटर्न, परीक्षा की अवधि, प्रश्न पत्र की अवधि को लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें ः टीम मोदी में शामिल होंगे ‘महाराज’! सुगबुगाहट हुई तेज, कांग्रेस ने कहा- बीजेपी सिंधिया से कन्नी काट रही

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें