लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन महाअभियान शुरू करने की तैयारी की जा रही है. छोटा इमामबाड़ा, इकाना स्टेडियम और केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मेगा वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा तहसील स्तर पर भी 1-1 मेगा बनाया जाएगा. वैक्सीनेशन सेंटर तक महिलाओं, बुजुर्गों व दिव्यांगजनों को लाने-ले जाने के लिए बसों की नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में एक जून से टीकाकरण के लिए नए गाइडलाइंस जारी किए गए हैं हर जिले में हर आयु वर्ग के लिए 4 वैक्सीनेशन सेंटर बनेंगे. वकीलों, सरकारी कर्मियों, दफ्तरों और मीडिया के लोगों के लिये 2 अलग सेंटर, 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के माता-पिता के लिये 2 केंद्र बनेंगे. हर जिले में रोज शहरी क्षेत्रों में 3 केंद्रों और ग्रामीण क्षेत्रों के 2 केंद्रों पर कम से कम 100 टीके लगेंगे. अधिक आबादी वाले जनपदों में अतिरिक्त वैक्सीनेशन केंद्र बनाये जा सकते हैं.
इस बीच लखनऊ में मेगा वैक्सीनेशन कैंप की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश निरीक्षण पर निकले. जिलाधिकारी सबसे पहले छोटा इमामबाड़ा वैक्शीनंशन सेंटर पहुंचे. इस दौरान जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद थे. छोटा इमामबाड़ा के बाद जिलाधिकारी केडी सिंह बाबू स्टेडियम और इकाना स्टेडियम का भी निरीक्षण करेंगे. मेगा वैक्सीनेशन कैंप तक महिलाओं, वृद्ध जनों और दिव्यांगों को निशुल्क ले जाने के लिए बसें लगाई जाएंगी. मेगा कैंप में पेयजल, बैठने आदि की भी समुचित व्यवस्था रहेगी.