लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक जून से फेज वाइज लॉकडाउन को खोला जा सकता है. माना जा रहा है कि इस दौरान कई गतिविधियों में छूट मिल सकेगी, लेकिन वीकेंड और नाइट कर्फ्यू आगे भी जारी रह सकता है. इस पर अगले 24 घंटे में सरकार अंतिम मुहर लगाएगी.

सूत्रों के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ की सरकार अचानक से लॉकडाउन में पूरी तरह से छूट नहीं देना चाहती है. सरकार को डर है कि इससे कोरोना के मामलों में अचानक से फिर से बढ़ोतरी शुरू हो सकती है. इसलिए अलग-अलग फेज में कई तरह की गतिविधियों में छूट दी जाएगी. जहां तक छूट देने की बात है तो पहले चरण में शादी का सामान बेचने वालों के अलावा कपड़े की दुकानों, किराना, सब्जी व फल दुकानों को खोलने की छूट देने के कयास लगाए जा रहे हैं.

कोरोना के मामलों में 82% से ज्यादा की कमी

करीब 23 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में कोरोना केस में अब तक 82% से ज्यादा कमी आई है. सरकार का मानना है कि लॉकडाउन के चलते ही संक्रमण के मामलों में गिरावट हुई है. प्रदेश में कोविड पॉजिटिविटी रेट 22% प्रतिशत से घटकर 1% रह गई है.