बाराबंकी। सिद्धौर ब्लॉक के कोटवा गांव में बिना सूचना के राशन लेने के लिए आए लोगों ने कोविड जांच कराने से इंकार करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को लाठी डंडा दिखाकर खदेड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है.

जानकारी के मुताबिक, ब्लॉक के कोटवा गांव में स्थित सरकारी गल्ले की दुकान पर कुछ गांवों के ग्रामीण सरकारी खाद्यान्न लेने पहुंचे थे. इस मौके पर कोविड जांच कराने के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोटवा गांव के 10 ग्रामीणों ने जांच की. वहीं पड़ोसी गांव रेवती पुरवा के ग्रामीणों से झड़प हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में जब स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने आई थी, उस दौरान गांव की महिलाओं से अभद्रता की थी, जिसकी वजह से गुस्साए जांच कराने से इंकार करते हुए ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को खदेड़ दिया.