जयपुर. एक NRI युवती ने शहर के एक युवक पर फोन से परेशान करने का आरोप लगाया था. अब इस मामले में युवक ने सफाई दी है और आरोप को पूरी तरह से झूठा बताया है. युवक ने कहा कि उनके पास सबूत है. जो आरोप लगाया गया है. वह पूरी तरह से निराधार है.
दरअसल मामला कंबोडिया में रहने वाली NRI युवती का है. युवती ने आरोप लगाया था कि जयपुर के वैशाली नगर के रहने वाले युवक पंकज शर्मा ने सोशल मीडिया में उन्हें बदनाम कर रहा है. अब इस बात को लेकर युवक सामने आया है. उन्होंने इस आरोप का खंडन किया है. युवक ने कहा कि सच्चाई किसी की छुपाए छुप नहीं सकती है और अंत में जीत सच्चाई की ही होती है. उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर बदनाम करने की साजिश हो रही है. एक दिन सच्चाई सामने आ जाएगी. उन्होंने एक कथित पत्रकार पर भी बदनाम करने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें – सिरफिरे युवक ने किया NRI लड़की का जीना हराम, युवती ने सरकार से लगाई मदद की गुहार
पंकज शर्मा ने कहा कि कॉल डिटेल से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. कॉल डिटेल पर क्या बातें हुई सारी निकाली जा सकती है. वहीं सब पता चल जाएगा कि किसने क्या कहा और किसने ब्लैकमेल किया. कौन झूठा है और कौन सच्चा है. युवक ने पूरी सच्चाई प्रेस कांफ्रेंस में रखें की बात कही है. युवक ने कहा कि मैंने विद्याधरनगर थाने में सारे सबूत दिखाए हैं. वहां पर पूरा व्हाट्सएप की जांच की गई. कॉल रिकॉर्डिंग सुनी है. पुलिस ने कॉल हिस्ट्री की जांच की. पुलिस ने सारा सत्य जानने के बाद निर्दोष बताया है.
Read more – COVID Essential Exempted from I-GST; Amnesty Scheme Announced
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक