शब्बीर अहमद, भोपाल।  मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का शनिवार को निधन हो गया. शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित थे, लंबे समय से उनका इलाज राजधानी भोपाल के एम्स अस्पताल में चल रहा था. जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन से कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर है.

कमलनाथ ने जताया दुख

शर्मा के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ. वे सदैव पार्टी के प्रति समर्पित, संघर्षशील, सक्रिय व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे. उनका निधन कांग्रेस परिवार के लिये क्षति है. परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ. उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान व पीछे परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे.

कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता दुर्गेश शर्मा के निधन के बाद पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने भी उनके निधन पर दुख जताया है. अरुण यादव ट्वीट करते हुए लिखा कि ”आज कोरोना महामारी ने मेरे छोटे भाई, प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा को हम सबसे छीन लिया, जब मैं और दुर्गेश साथ बैठते तो प्रदेश से लेकर देश भर की राजनीतिक बातें होती थी. इसमें पता ही नहीं चलता था कब घन्टे गुजर जाते थे. मैंने आज अपना एक सच्चा साथी खो दिया है. अश्रुपूरित श्रद्धांजलि.”

इसे भी पढ़ें ः संकट से जूझते उद्योगों को मिली ‘लाइफ लाइन’, ऑक्सीजन सप्लाई बहाल

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें