संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी में पुलिस की उदासीन रवैये के कारण इन दिनों अपराधी सक्रिय हो गए हैं. ताजा मामला लोरमी नगर पंचायत क्षेत्र के नया बस स्टैंड का सामने आया है. जहां यात्री प्रतीक्षालय में कल देर रात असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ किया गया, जिससे यात्री प्रतीक्षालय में काफी नुकसान हुआ है.

यात्री प्रतीक्षालय में तोड़फोड़

मिली जानकारी के मुताबिक यहां शाम होते ही असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. वहीं इस घटना से लोरमी पुलिस के रात्रि गस्त और नाइट कर्फ्यू की पोल खुल गई है. यात्री प्रतीक्षालय में हुई तोड़फोड़ की जानकारी मिलने पर नगर पंचायत की सीएमओ सवीना अनंत टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची. जहां लोरमी थाना प्रभारी आलोक सुबोध भी घटना स्थल का मुआयना करने पहुंचे.

तोड़फोड़ कर रफूचक्कर हुए बदमाश

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 14 मार्च से मुंगेली जिले में भी लॉकडाउन लगाया गया था, जिसके चलते बसों का परिचालन भी ठप हो गया. इस दौरान बसों का आवागमन बंद होने के साथ ही बस स्टैंड पर लोगों का आना जाना भी कम हो गया, जिसका फायदा असामाजिक तत्वों ने उठाते हुए उक्त जगह को अपना नशे का अड्डा बना लिया.

फिलहाल इस मामले की लिखित शिकायत सीएमओ द्वारा लोरमी थाने में करते हुए अज्ञात आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग की गई है. अब देखना होगा तोड़फोड़ में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक होती है.