नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 46 दिन में आज कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए हैं. देश में लगातार 17वें दिन कोरोना वायरस के नए केस से ज़्यादा रिकवरी हुई हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,65,553 नए केस सामने आए हैं. इन नए मरीजों के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,78,94,800 हो गई है. वहीं एक दिन में 3,460 लोगों की जान चली गई. देश में कुल मौतों की संख्या 3,25,972 हो गई है.
2,76,309 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,54,54,320 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,14,508 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 30,35,749 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 21,20,66,614 हुआ है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में शनिवार को कोरोना वायरस के लिए 20,63,839 सैंपल टेस्ट किये गए, कल तक कुल 34,31,83,748 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
छत्तीसगढ़ में 2437 नए मरीज मिले
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 2 हजार 437 कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं. जबकि 64 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राहत भरी खबर है कि 5 हजार 941 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 9 लाख 11 हजार 752 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 12 हजार 979 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 42 हजार 914 है.
read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक