दिनेश शर्मा, सागर। सोना तस्करी मामले में दुर्ग से गिरफ्तार किये गए छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के उपाध्यक्ष और सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला को न्यायालय ने जेल भेज दिया है। डीआरआई की पूछताछ में सर्राफा कारोबारी ने सोने के तस्करी के संबंध में कई अहम खुलासे किये हैं।
प्रकाश सांखला को डीआरआई की टीम छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से गिरफ्तार कर शुक्रवार को सागर पहुंची। जहां उनसे पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। डीआरआई की टीम ने न्यायालय से प्रकाश सांखला की तीन दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन न्यायालय ने सांखला को तीन दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। कोविड टेस्ट के बाद रिपोर्ट आने तक उन्हें जेल के आइसोलेशन वार्ड में अभी रखा गया है।
जानकारी के मुताबिक डीआरआई की टीम ने प्रकाश सांखला से पूछताछ की। पूछताछ में प्रकाश सांखला से डीआरआई को कुछ अहम सुराग मिले हैं। डीआरआई को इस मामले की तह में जाने के लिए सांखला से अभी और कई अहम राज उगलवाना है। लिहाजा सोमवार को जब न्यायालय में प्रकाश सांखला को पेश किया जाएगा तो डीआरआई की टीम एक बार फिर न्यायालय से उनकी रिमांड मांग सकती है।
करोड़ों के सोना तस्करी के इस मामले में प्रदेश के कई व्यापारियों के नाम आने की भी जानकारी सामने आ रही है। साथ ही प्रकाश सांखला के पास तस्करी का सोना कैसे और कहां से पहुंचता था। तस्करी का सोना वो अब तक कहां-कहां किन लोगों को बेच चुका है इन तक पहुंचने की डीआरआई तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में अब और भी कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं।
यह है मामला
एमपी की डीआरआई टीम को सोने की तस्करी की सूचना मिली थी। 24 मई को डीआरआई की टीम ने एक कार को 7.8 किलो सोने के साथ वैभव जैन सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वैभव जैन ने पूछताछ में इतनी बड़ी तादाद में सोना लाना छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रहने वाले सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला का नाम बताया।
एमपी डीआरआई टीम की सूचना पर रायपुर की डीआरआई टीम ने दुर्ग के महावीर नगर स्थित प्रकाश सांखला के घर पर छापा मारा। इस छापामार कार्रवाई में प्रकाश सांखला के घर से टीम ने 1.5 किलो सोना और 64.85 लाख रुपये नगद बरामद किये। मामले में डीआरआई की टीम सांखला को गिरफ्तार कर सागर ले गई।
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक