इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए आदेश जारी किया गया कि बिना वैक्सीनेशन किसी भी व्यक्ति को शराब और बीयर नहीं मिलेगी. सैफई एसडीएम ने शराब और बीयर के ठेकेदारों से कहा है कि वह किसी को भी बिना प्रमाण पत्र के शराब की ब्रिकी न करें.
एसडीएम हेमसिंह के अनुसार शनिवार को उन्होंने ठेकेदारो से बिना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र के किसी को शराब की बिक्री नहीं करने की अपील की थी. एसडीएम की अपील के बाद अब शराब खरीदने वाले वैक्सीन लगावाने का प्रमाण पत्र लेकर आ रहे है. एसडीएम ने सैफई तहसील में कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने की इस अनूठे प्रयोग की जमकर तारीफ हो रही है. उन्होंने शराब व बीयर ठेका संचालकों से अपील की है कि कोरोना का टीका लगवा चुके लोगों को ही शराब बेचें. इसके लिए वह समय-समय पर दुकानों की जांच भी करेंगे.
इसे भी पढ़े – पुलिस की सख्ती, अवैध शराब की बड़ी खेफ पकड़ी, 58 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे
बता दें कि अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत के बाद एसडीएम हेमसिंह और सीओ राकेश वरिष्ठ और आबकारी विभाग की टीम के साथ शराब व बीयर की दुकानों का निरीक्षण करने निकले थे. दुमीला तिराहे और गीजा गांव में दुकानों की जांच के बाद एसडीएम ने शराब दुकानों के सामने वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने वाले पोस्टर लगाने के निर्देश दिए.
Read more – Google, Facebook, WhatsApp Ships with IT Ministry; Twitter yet to Report
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक