कपिल मिश्रा, शिवपुरी। जिले में एक एंबुलेंस चालक का अमानवीय चेहरा सामने आया है. एंबुलेंस चालक की मनमानी के चलते एक मरीज की जान चली गई. पुलिस ने इस मामले में एंबुलेंस चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर फरार चालक की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार मरीज नरेंद्र को उसकी पत्नी एंबुलेंस में ग्वालियर से शिवपुरी ले जा रही थी. तभी किसी बात को लेकर एंबुलेंस चालक की मरीज से बहस हो गई. बहस के बाद मरीज और उसकी पत्नी को एंबुलेंस चालक ने बीच सड़क में उतार कर वापस ग्वालियर चला गया.
Read More : ज्यादा जोखिम लेकर काम करने वालों का होगा प्राथमिकता से वैक्सीनेशन, जानिए किस-किस को लगेगा टीका
एंबुलेंस के जाने के बाद मरीज नरेन्द्र फोरलेन पर ही काफी देर तक तड़पता रहा. उपचार के अभाव में उसकी हालत बिगड़ती गई और वह अचेत हो गया. इधर मामले की सूचना पर सुभाषपुरा थाना प्रभारी मनीष जादौन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने देखा कि मरीज नरेन्द्र मरणासन्न अवस्था में पड़ा था.
पुलिस तत्काल नरेन्द्र को लेकर सतनवाड़ा अस्पताल पहुंची, जहां पर उसका प्राथमिक इलाज किया गया. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल पहुंचने से पहले उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में एंबुलेंस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
Read More : MP में अनलॉक की प्रक्रिया शुरु, राजधानी भोपाल में शर्तों के साथ खुलेंगी दुकानें
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक