चंदौली. एक गांव में हैंडपंप से पानी की जगह मिट्टी के तेल जैसा नीला पानी निकल रहा है. इससे गांव में हड़कंप मच गया है. इसकी सूचना जिसे भी मिल रही है, देखने के लिए गांव पहुंच रहे हैं. सभी लोग इस हैंडपंप को देखकर दंग रह जा रहे हैं. इस बात की चर्चा जिले में ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में हो रही है.
यह मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र के जमसोती गांव का है. बताते हैं कि महुआ बाबा आश्रम के समीप लगे हैंडपंप से पिछले कुछ दिनों से मिट्टी के तेल जैसा नीला पानी निकल रहा है. इसकी खबर से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों के अनुसार पानी काफी देर तक निकाला गया, लेकिन फिर पानी का रंग नहीं बदला. गांव में हैंडपंप से नीले रंग का पानी देखकर केरोसिन होने का शोर मच गया. आसपास के गांव के लोग भी यह नजारा देखने के लिए पहुंचने लगे.
इसे भी पढ़ें – प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी, जानें कहां रहेगी कड़ाई और कहां मिलेगी ढील
जमीन के भीतर खनिज तेल होने की संभावना व्यक्त की जाने लगी. सूचना लेखपाल तक पहंची तो वह भी पानी का सैंपल लेने गए पहुंच गए. हालांकि मामले को लेकर अभी किसी विशेषज्ञ की राय नहीं आई है. कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कुछ दिन पहले हैंडपंप खराब हो गया था, उसे ठीक करने के बाद गंदगी और मिस्त्री के हाथ में लगा ग्रीस पानी में मिल गया, इसलिए इस तरह का पानी आ रहा है.
Read more – Google, Facebook, WhatsApp Ships with IT Ministry; Twitter yet to Report
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक