अटल शुक्ला,सीधी। नदी में नहाने गई 4 नाबालिगों के डूबने की खबर से गांव में सनसनी फैल गई. दो नाबिलगों को किसी तरह बचा लिया गया. वहीं दो की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे. दोनों नाबालिगों के शव की तलाश की जा रही है.

जानकारी के अनुसार घटना सीधी जिले के जनपद पंचायत सिहावल के ग्राम पंचायत लिलवार गांव की है. लिलवार के चुनहवा सोन नदी घाट पर दर्जनभर के आसपास बच्चियां सोन नदी में नहा रही थीं. अचानक एक लड़की का दुपट्टा नदी में बहने लगा. उसे पकडऩे गई सुधा कोल पिता राम किशन उम्र 13 वर्ष गहरे पानी में डबू गई. उसे बचाने गई अर्जिता कोल पिता दादूलाल कोल उम्र 11 वर्ष भी नदी के गहरे पानी में डूब गईं. उनके साथ नहा रही अन्य लड़कियों ने मदद के लिए आवाज लगाई. आवाज सुनकर समीप में बकरी चरा रहे बबलू एवं बृजेश द्वारा दो बच्चियों को बचा लिया गया, वहीं दो नाबालिग बच्चियों की जल समाधि हो गई. मौके पर अमिलिया एवं सिहावल पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव की तलाश की जा रही है.

Read More : हनीट्रैप: SIT के नोटिस के बाद बैकफुट पर कमलनाथ, कहा- मेरे पास नहीं है पेनड्राइव, सरकार अपने चाल और चरित्र में सुधार करे

वहीं इस घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. मृतकों के परिजन नदी किनारे डटे हुए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद नदी किनारे गांव की महिलाएं भी बड़ी संख्या में पहुंची थी.

Read More : एमपी में जन्मा सबसे वजनी बच्चा, वजन जानकर हो जाएंगे हैरान

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें