देश में वैक्सीन का टोटा होगा खत्म
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजे गए एक पत्र में SII ने कहा कि महामारी के कारण खड़ी हुई चुनौतियों के बावजूद उसके कर्मचारी 24 घंटे काम कर रहे हैं. राज्यों की ओर से कोविड-19 टीके की कमी की शिकायत के बीच यह जानकारी दी है.
10 करोड़ कोरोना का टीका का होगा उत्पादन
SII में सरकारी एवं नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने पत्र में कहा कि हमें यह बताते हुए प्रसन्नता है कि हम जून के महीने में कोविशील्ड टीके की 9 से 10 करोड़ खुराकों का उत्पादन एवं आपूर्ति करने में सक्षम होंगे, जोकि मई में हमारी उत्पादन क्षमता 6.5 करोड़ खुराकों की तुलना में अधिक है.
उन्होंने कहा कि हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि भारत सरकार के समर्थन और आपके मार्गदर्शन में हम आने वाले महीनों में भी टीका उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने के लिए अपने संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग करने का प्रयास कर रहे हैं.