नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ी तादाद में लोग कंटेंट, तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं. हर कोई अपनी पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लाइक और कमेंट बटोरना चाहता है. इसके लिए यूजर तमाम ट्रिक्स का सहारा भी लेते हैं. कई मर्तबा कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसके चक्कर में उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी है. ऐसा ही एक मामला यूपी से आया है, जहां एक युवक को डॉन बनने का जुनून सवार हो गया. ये युवक खेल-खेल में ही जेल पहुंच गया.
‘डॉन को पकड़ना नामुमकिन है’
दरअसल, उत्तर प्रदेश राज्य के हापुड़ जिले के एक युवक को सोशल मीडिया पर हाथों में पिस्टल लिए हुए तस्वीर डालना मंहगा पड़ गया. यही नहीं, युवक ने बकायदा फोटो के साथ कैप्शन भी डाला कि ‘डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है’. इसके बाद यह फोटो वायरल हो गई.
खेल-खेल में ही जेल पहुंच गया
मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवक की पिस्टल भी बरामद कर ली. पुलिस ने जब पिस्टल की जांच की तो वह खिलौना वाली नकली पिस्टल निकली.
ये मामला हापुड़ जिले में स्थित धौलाना गांव का है. पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर युवक की तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह हाथों में एक पिस्टल लिए हुए खड़ा नजर आ रहा था. फोटो पर लिखा था कि ‘डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है’. फोटो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और युवक को गिरफ्तार कर लिया.
धौलाना थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में युवक का नाम खालिद पाया गया है. वह थाना धौलाना के खिचरा का रहने वाला है. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए किसी कानून और नियम के विरुद्ध कोई कार्य न करें.
- read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक