रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंबे समय से ASP के पद खाली पड़े हैं. ADC सुब्रत साहू के अध्यक्षता में DPC की 27 मई को मीटिंग हुई. इसमें नाम फाइनल कर लिए गए हैं. इन नामों को लेकर सूची तैयार की गई है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के पास हस्ताक्षर के लिए फाइल को भेजी जाएगी. इसके बाद ASP के रिक्त पदों की सूची जारी होगी. लल्लूराम डॉट कॉम के विश्वनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जल्द 28 नए ASP के नाम जारी होंगे.

ASP रिक्त पदों को लेकर नाम फाइनल

दरअसल, प्रदेश में एडिशनल एसपी के 28 पद रिक्त पड़े हैं. डीपीसी की बैठक के बाद नाम फाइनल कर लिए गए हैं. ये बैठक 27 मई को हुई है. 2013 बैच सीधी भर्ती के 24 डीएसपी हैं. 2012 बैच सीधी भर्ती और प्रोमोटिव के 4 डीएसपी शामिल हैं. नामों को लेकर खींचतान जारी है, लेकिन DPC की मीटिंग में नाम फाइनल कर लिए गए हैं.

क्या है मापदंड

एडिशनल एसपी के लिए 8 वर्ष की सेवा अनिवार्य है. इसके साथ ही वरिष्ठ वेतनमान होना भी अनिवार्य है. 5 वर्ष का सीआर जरूरी है. इसके बाद एडिशनल एसपी बना जा सकता है.

इन नामों को लेकर बनी सहमति

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डीसी पटेल, राहुल देव शर्मा, देवेश शुक्ला, अभिषेक माहेश्वरी, आदित्य पांडेय, निमेश बराइया, सबा अंजुम, निता पवार, आकाश राव, सोभराज अग्रवाल, प्रशांत शुक्ला, कवि गुप्ता, पीतांबर पटेल, शुशील नायक, धीरेंद्र पटेल, चंचल तिवारी  समेत अन्य नाम शामिल हैं.