लखनऊ। वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के पास मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. ललित घाट के पास एक जर्जर भवन गिर गया. इस हादसे में पश्चिम बंगाल के दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 6 घायल बताए जा रहे हैं.
हादसे की सूचना पाकर मौके पर वाराणसी जिला प्रशासन के आला-अधिकारी पहुंच गए हैं. जर्जर भवन के मलबे को हटाने का काम जारी है. इसमें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद भी ली जा रही है. अभी तक मलबे से दो मजदूरों की लाशें मिली है. साथ ही 6 मजदूरों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया है.
घायलों को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद छह मजदूरों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि कॉरिडोर के निर्माण में पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले मजदूर काम कर रहे थे, यह सभी पास के एक भवन में रह रहे थे, सुबह जर्जर भवन भर-भराकर गिर गया, अभी दो लोगों की मौत हुई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए ललिता घाट स्थित गोयनका छात्रावास का अधिग्रहण किया गया है. सोमवार की रात कार्यदायी संस्था के मजदूर गोयनका छात्रावास के जर्जर हिस्से के नीचे सोए हुए थे. मंगलवार सुबह करीब 4 बजे छात्रावास का जर्जर हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया. इसके मलबे के नीचे मजदूर दब गए. चीख पुकार सुनकर कॉरिडोर में तैनात पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे. सभी को मलबे के नीचे से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया गया.
read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक