कोंडागांव: धनोरा के भंडारडीह पहाड़ी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. मारे गए नक्सलियों का शव बरामद कर लिया गया है. मुठभेड़ स्थल से 1 नग SLR, 1 नग 303 रायफल और 3 नग 12 बोर बंदूक सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री की बरामदगी की गई है. इसके अलावा क्षेत्र के आसपास सर्चिंग जारी है.
सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया
जानकारी के मुताबिक उत्तर बस्तर कांकेर मैनपुर डिवीजन के सक्रिय रमेश टेकाम सहित लगभग 10 से 12 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. कोंडागांव जिला मुख्यालय से डीआरजी की पार्टी गस्त सर्चिंग पर रवाना हुई थी. 1 जून को 12:30 बजे के आसपास भंडारडीह पहाड़ी के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया, जबकि बाकी नक्सली मौका-ए-वारदात से जंगल का सहारा लेकर भाग निकले.
एसएलआर समेत 12 बोर रायफल बरामद
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से 1 नग एसएलआर, 1 नग 303 रायफल, 3 नग 12 बोर रायफल, पिट्ठू , नक्सली साहित्य, बैनर, पोस्टर, टेंट सामग्री, बर्तन और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई. मुठभेड़ में 1 महिला और 1 पुरुष नक्सली का शव बरामद किया गया, जिनकी शिनाख्ती की जा रही है. आसपास क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थित होने की संभावना में पुलिस पार्टी द्वारा सर्चिंग की जा रही है.
कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मुठभेड़ में और भी नक्सली घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है. घटना स्थल के आसपास इलाके में लगातार सर्चिंग की जा रही है. बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि कुछ दिनों से कोंडागांव और कांकेर के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के उपस्थिति की सूचना की जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जा रही है. कोंडागांव DRG को नक्सल विरोधी अभियान में लगातार सफलता मिल रही है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक