नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महेश जेठमलानी को राज्यसभा सदस्य के लिए नामित किया है. महेश जेठमलानी देश के दिग्गज वकील और पूर्व कानून मंत्री राम जेठमलानी के बेटे हैं. उनके साथ-साथ इस साल राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले स्वपन दास गुप्ता को भी एक बार फिर राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है.
महेश जेठमलानी राज्यसभा के लिए मनोनीत
महेश जेठमलानी को दिवंगत सांसद रघुनाथ महापात्रा (Raghunath Mohapatra) के खाली हुए पद पर नामित सांसद की कैटेगरी में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. राज्यसभा सांसद के तौर पर उनका कार्यकाल मई 2024 तक रहेगा. महेश जेठमलानी राम जेठमलानी के बेटे हैं, जो एक काफी सीनियर एडवोकेट और देश के कानून मंत्री रह चुके हैं. महेश जेठमलानी की गिनती देश के महंगे वकीलों में होती हैं. साल 2009 में उन्होंने प्रिया दत्त के खिलाफ लोकसभा का भी चुनाव लड़ा था, लेकिन वो चुनाव हार गए.
मशहूर वकील राम जेठमलानी
इससे पहले सोमवार को जेठमलानी ने खुद अपने मनोनीत होने की जानकारी दी थी. जेठमलानी ने कहा था कि मुझे राज्यसभा के लिए नामित किए जाने की सूचना दी गई है. कई बड़े मामलों में पैरवी कर चुके उनके पिता और मशहूर वकील राम जेठमलानी भी राज्यसभा सदस्य थे. महेश जेठमलानी का नामांकन ऐसे वक्त में आया है जब हाल में नामित किए जाने की श्रेणी में दो रिक्तियां हुईं.
स्वपन दासगुप्ता ने इस साल मार्च में इस्तीफा दे दिया था. भाजपा ने उन्हें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा था. हालांकि अब उन्हें दोबारा राज्यसभा के लिए नामित किया गया है. वहीं दूसरी रिक्ति तब हुई जब रघुनाथ महापात्र का इसी माह कोविड-19 के कारण निधन हो गया. राष्ट्रपति केंद्र के परामर्श पर राज्यसभा के लिए 12 सदस्यों को मनोनीत कर सकते हैं. ये लोग साहित्य, विज्ञान, खेलकूद, कला एवं समाज सेवा जैसे क्षेत्रों की बड़ी हस्तियां होते हैं.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material