मिर्जापुर. शादी में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का जैसे ही रात को रंग चढ़ा, वैसे ही लोग जम कर थिरकने लगे. इस दौरान घराती और बाराती एक-दूसरे से भिड़ गए. कार्यक्रम में जमकर मारपीट हुई. इससे आठ लोग घायल हो गए.

यह मामला हलिया थाना क्षेत्र के मड़वा धनावल गांव का है. शादी समारोह में आर्केस्ट्रा पर डांस को लेकर घराती व बाराती आपस में भिड़ गए. मारपीट में दिव्यांग समेत आठ लोग जख्मी हो गए. पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. जख्मी लोगों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. मड़वा धनावल गांव निवासी रामरती की बेटी दीपा की शादी थी. देर शाम बारात आई. बारात में आर्केस्ट्रा चल रहा था. इसी बीच मड़वा धनावल गांव के ही रामलाल, बृजलाल, उदयभान, सोनू आर्केस्ट्रा के स्टेज पर चढ़ गए. बारातियों इसका विरोध करने लगे. जिस पर घराती व बाराती में गाली-गलौज व मारपीट शुरु हो गई.

इसे भी पढ़ें – जिंदगी भर के लिए एक-दूजे के होना चाहते थे प्रेमी जोड़े, घर वालों ने शादी से किया इंकार, दोनों ने जहर खाकर दी जान

हंगामा  के बाद शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई. बीच बचाव करने पहुंचे लड़की पक्ष के दिव्यांग लवलेश को मारने पीटने लगे. मारपीट में सुरेश (27), रामपति (45), सर्वेश (24), प्रेमचंद्र (38), राजेंद्र (42), रामधारी (70) व दूसरे पक्ष से रामलाल (55) चोटिल हो गए. लड़की पक्ष के प्रेमचंद्र की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

Read more – India Reports 1.27 Lakh New Coronavirus Infections; 2,781 COVID-Linked Deaths Observed