![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
गुवाहाटी। कोरोना महामारी में डॉक्टरों ने दिन रात मरीजों की सेवा की. अपने परिजनों से मिल नहीं पाए. ड्यूटी के दौरान डॉक्टर्स संक्रमित भी हुए. इससे कई डॉक्टर की मौत हो गई. इन सब मुसीबत के बाद भी डॉक्टर मरीजों के इलाज में जुटे रहे. अब इन्हीं डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार के मामले सामने आए हैं. ताजा मामला असम को होजाई जिले का है. जहां कोरोना से दम तोड़ने वाले एक मरीज के परिजनों ने जूनियर डॉक्टर की लात-घूसों और चप्पलों से पिटाई कर दी. इस वारदात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है. वीडियो में कुछ लोग डॉक्टर को बेरहमी से पीट रहे हैं. डॉक्टर की पहचान सीयूज कुमार सेनापति के तौर पर हुई है. पीड़ित डॉक्टर का दावा है कि ‘जब मैं मरीज को देखने पहुंचा तो पाया कि वह पहले ही दम तोड़ चुका है. इसके बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल के फर्नीचर को तोड़ना-फोड़ना शुरू किया और मुझ पर हमला कर दिया.
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा है कि फ्रंटलाइन वर्करों पर इस तरह के क्रूर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. उन्होंने आरोपियों को सजा दिलवाए जाने की भी बात कही है. असम के मुख्यमंत्री सरमा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि इस हमले में शामिल 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी.
Such barbaric attacks on our frontline workers won't be tolerated by our administration. @gpsinghassam @assampolice Ensure that the culprits brought to justice. https://t.co/HwQfbWwYmn
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) June 1, 2021
आईएमए ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर डॉक्टर की सुरक्षा की मांग की है. ये पहला मौका नहीं है जब डॉक्टर के साथ बदसलूकी की गई हो.
आईएमए ने ये भी कहा है कि कोरोना काल में डॉक्टर्स की ओर से हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. कोशिश की जा रही है कि किसी का कुछ नुकसान न हो और मरीजों का बेहतर इलाज किया जा सके. लेकिन स्थिति कुछ ऐसी है कि कहीं पर टेस्ट करने पहुंची मेडिकल टीम पर हमला हुआ, कहीं पर वैक्सीनेशन करने पहुंची टीम को दौड़ाकर भगा दिया जाता है.
read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22
https://youtu.be/_IZRdpUXDSU
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक