शब्बीर अहमद, भोपाल। कोरोना कर्फ्यू के बाद मध्य प्रदेश अनलॉक हो गया है. हालांकि सरकार ने लोगों को कोरोना कर्फ्यू से राहत देते हुए कुछ चीजों पर पाबंदिया लागू हैं. जिसको लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर तंज कसा है. पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में दो तरह के कानून हैं. एक सत्ता पक्ष के लोगों के लिए और दूसरा आमजन व विपक्ष के लिए.
इसे भी पढ़ें ः लॉकडाउन में जॉब दिलाने के नाम पर 12वीं की छात्रा से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्विट करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में भाजपा के लोग प्रदेशभर में खुलेआम मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने का जश्न-उत्सव मनाते हैं, भीड़ भरे कार्यक्रम आयोजित करते हैं. धरने देते हैं, पुतले दहन करते हैं, प्रदर्शन करते हैं लेकिन उन्हें हर तरह की छूट दी है.
मध्यप्रदेश में दो तरह के क़ानून ?
एक सत्ता पक्ष के लोगों के लिये और दूसरा आमजन व विपक्ष के लिये ?
भाजपा सरकार में भाजपा के लोग प्रदेश भर में खुलेआम मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने का जश्न-उत्सव मनाते है, भीड़ भरे कार्यक्रम आयोजित करते है , धरने देते है , पुतले दहन करते है,— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 2, 2021
इसे भी पढ़ें ः इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद
प्रदर्शन करते है लेकिन उन्हें हर तरह की छूट ?
वही कोरोना के नियमो का हवाला देकर आमजन , ग़रीब , ठेलेवाले , दिहाड़ी मज़दूर रोज़ प्रताड़ित।
वही विपक्ष की आवाज़ को भी रोज कुचलने का काम किया जा रहा है ?— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 2, 2021
अब सीधी में जनता के हक़ की माँगो को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से , आंदोलन कर रहे है कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल व कांग्रेसजनो पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया ?
शिवराज सरकार में भाजपा के जश्न- उत्सव को खुली छूट व जनहित की आवाज़ उठाना प्रतिबंधित , ग़रीब लोगो का व्यापार करना प्रतिबंधित ?— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 2, 2021
कमलनाथ ने कहा कि सरकार कोरोना के नियमों का हवाला देकर आमजन, ग़रीब, ठेलेवाले, दिहाड़ी मज़दूर रोज़ प्रताड़ित किया जा रहा है. वहीं विपक्ष की आवाज को भी रोज कुचलने का काम किया जा रहा है. अब सीधी में जनता के हक की मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे हैं. जिसके बाद कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल व कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार में भाजपा के जश्न- उत्सव को खुली छूट व जनहित की आवाज़ उठाना प्रतिबंधित, ग़रीब लोगों का व्यापार करना प्रतिबंधित है.
इसे भी पढ़ें ः यहां स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 4 युवक-युवतियों समेत संचालक गिरफ्तार
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक