कपिल मिश्रा, शिवपुरी। शिवपुरी के पोहरी के डाबरपुरा गांव में बंधुआ मजदूरी के नाम पर लाई गई महिला के साथ बालात्कार की पुष्टि हुई है. जिसके बाद बैराड़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महिला की गवाही के बाद बलात्कार की धारा में मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में गांव का एक व्यक्ति युवती को 15 हजार रुपये के लिए दो महीने से बंधुआ मजदूर बनाए हुए था. उसने जबरन उससे शादी भी कर ली. युवती की मां द्वारा दिल्ली में शिकायत करने के बाद जिसे मुक्त कराया था.

इसे भी पढ़ें ः लॉकडाउन में जॉब दिलाने के नाम पर 12वीं की छात्रा से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात

दरअसल झाबुआ की रहने वाली हाल निवासी भोपाल की एक 20 साल की युवती की मां ने बंधुआ मजदूर मुक्ति मोर्चा दिल्ली को एक शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें उसने बताया कि मार्च 2021 में मेरी तबीयत खराब हो गई थी. इलाज के लिए शिवपुरी के इंदर बेड़िया से 15 हजार रुपये का कर्ज लिया था. इन रुपयों के एवज में इंदर मेरी बेटी को अपने साथ ले गया और कहा कि जब तक रुपए नहीं देती हो ये घर के काम काज कर लेगी. इसके बाद इंदर ने बेटी को बंधुआ मजदूर बना लिया और उसे मुक्त करने के बदले में एक लाख रुपये की मांग कर रहा है. इस शिकायत पर पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता ने टीम गठित कर डाबरपुरा भेजी और वहां दबिश देकर युवती को मुक्त कराया. जब युवती मुक्त हुई तो उसने बताया कि इंदर ने जबरन उससे शादी भी कर ली थी.

इसे भी पढ़ें ः यहां स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 4 युवक-युवतियों समेत संचालक गिरफ्तार

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें