दिल्ली. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Hasan Ali टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज Rohit Sharma की बैटिंग से काफी ज्यादा प्रभावित हैं. तेज गेंदबाज Hasan Ali ने कहा कि रोहित शर्मा किसी भी गेंदबाज की जमकर धुनाई कर सकते हैं. उनको गेंद डालना मुश्किल है.

बता दें कि Hasan Ali ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘रोहित को गेंदबाजी करना कठिन है. ये मैंने 2018 के एशिया कप और 2019 के वर्ल्ड कप में देखा है. हालांकि चैम्पियन्स ट्रॉफी (2017) में मुझे उनको ज्यादा गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था. वह किसी भी गेंदबाज की जमकर धुनाई कर सकते हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Hasan Ali ने आगे कहा, ‘Rohit में काफी प्रतिभा है. वह जहां चाहें वहां गेंद को मारते हैं. Rohit गेंद को देरी से खेलते हैं और उसकी लाइन में आकर खेलते हैं. हर कोई उनकी जैसी बैटिंग नहीं कर सकता.

इसे भी पढ़ें- Gauhar Khan ने किया जबरदस्त डांस, पति Zaid ने किया ये कमेंट…

हसन अली ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट मैचों में 57 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 54 वनडे मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम 83 विकेट हैं. वहीं, 36 T20 इंटरनेशनल में Hasan Ali ने 48 विकेट हासिल किए हैं. वह पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज हैं.

Hasan Ali से पहले पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी हाल में रोहित शर्मा की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि Rohit Sharma एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कई दोहरे शतक बनाए हैं. स्पिनर और तेज गेंदबाजों को उनसे बेहतर खेलने वाला शायद ही कोई खिलाड़ी होगा. वह हाई क्लास प्लेयर हैं.

इसे भी पढ़ें- सिंगर Shreya Ghoshal ने शेयर किया नवजात बेटे का फोटो, फैंस को बताया बेटे का नाम…

पाकिस्तान के खिलाफ खूब चला रोहित का बल्ला

Rohit Sharma की बात करें तो उनका बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ खूब चला है. उन्होंने 16 वनडे मैचों में 51.42 की औसत से 720 रन बनाए हैं. Rohit ने दो शतक और 6 अर्धशतक भी जड़े हैं. 2019 के वर्ल्ड कप में बनाया गया 140 रन उनका बेस्ट स्कोर है. Rohit दो बार नाबाद भी रहे हैं.

वहीं, भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन ने 69 मुकाबले में 40.09 की औसत से 2526 रन बनाए हैं.