नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाकों में नक्सलियों की तूती बोलती है. फिर भी नक्सलियों को सरेंडर करने के लिए पुलिस प्रेरित करती है. लेकिन अब पुलिस पर ही बड़ा आरोप लग रहा है. सिलगेर गोलीकांड जांच समिति के सदस्य और कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस गांव वालों को पकड़कर उन्हें माओवादी घोषित कर देती है.

गांव वालों को नक्सली घोषित कर रही पुलिस

दरअसल नारायणपुर कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप ने प्रेस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सिलगेर जैसे मामले होने ही नहीं चाहिए थे. हम लोगों को भी मुख्यमंत्री ने जाकर मामले की जांच करने को कहा है. उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. चंदन कश्यप ने कहा कि नारायणपुर के ओरछा और अन्य ब्लाक में लोगों को पुलिस उठाकर ले जाता है. उन्हें नक्सली घोषित कर देती है. डीआईजी को भी बोले था कि वास्तव में जो नक्सली है, उनकी सूची जारी कीजिए. शासन की समर्पण नीति का लाभ दिलाएं, लेकिन उन्होंने आज तक सूची जारी नहीं किया.

इसे भी पढ़ें- VIDEO छत्तीसगढ़ में शराब से सुधरेगी अर्थव्यवस्था: कांग्रेस MLA ने कहा- बिगड़ी अर्थव्यवस्था को सुधारने बेच रहे शराब 

खेत और घर से उठा ले जाती है पुलिस

कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि पीड़ित परिवार के लोगों का भी कहना होता है कि खाना खाते समय या खेतों में काम करते समय पुलिस पहुंच जाती है. उनके घर वालों को नक्सली के नाम पर उठाकर ले जाती है. डीआईजी से बात कर नक्सलियों की सूची जारी करने कहा गया, लेकिन इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

https://youtu.be/g0tBDa99M9w

भूपेश सरकार ने बनाई है जांच समिति

बता दें कि सिलगेर गोलीकांड मामले की जांच के लिए भूपेश सरकार ने बस्तर सांसद दीपक बैज की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय जांच समिति बनाई है. जनप्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासन की टीम सुकमा और बीजापुर जिले की सीमा में स्थित सिलगेर ग्राम की घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों से उनका पक्ष सुनेगी और चर्चा कर तथ्य जुटाएगी.

ये हैं जांच समिति के सदस्य

  • बस्तर सांसद दीपक बैज की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों की जांच समिति
  • बस्तर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल
  • केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम
  • दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा
  • कांकेर विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी
  • अंतागढ़ विधायक अनूप नाग
  • बीजापुर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी
  • चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम
  • नारायणपुर विधायक और छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप शामिल है.
  • इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि भी इस टीम में शामिल रहेंगे.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material