राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। सीबीआई भोपाल की टीम ने 679 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी के मामले में गुजरात की तेल कंपनी के 6 ठिकानों पर दबिश दी। कार्रवाई अहमदाबाद और मेहसाणा में की जा रही है। सीबीआई की टीम ने ऑयल कंपनी और उसके डायरेक्टरों के आवास की तलाशी ली।

सीबीआई ने ये कार्रवाई बैंक ऑफ इंडिया के साथ 678.93 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में की है। इस मामले में मेहसाणा स्थित तेल कंपनी विमल ऑयल और उसके निदेशकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज है।

इसे भी पढ़ें ः आमने-सामने हुए ‘दिग्गी’ और राकेश सिंह, सांसद ने कहा- लगाए आरोपों को सिद्ध करें दिग्विजय अन्यथा…

बताया जा रहा है कि मामले में आरोपी बनाए गए  मुकेश कुमार नारणभाई पटेल, दितिन नारायणभाई पटेल, जयेशभाई चंदूभाई पटेल,  और मोना जिग्नेशभाई आचार्य ने बैंक ऑफ इंडिया से संबंधित आठ बैंकों से करीब 810 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। जो कि साल 2014 से 2017 के बीच दूसरे कार्यों में उपयोग किया गया। जिससे बैंक को 678.93 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

इसे भी पढ़ें ः  MPPSC 2020 परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा फिर टली, जाने कब होगी ये परीक्षा

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें