सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। रायपुर नगर निगम ने मानसून पूर्व तैयारी शुरू कर दी है. राजधानी में पानी का जमाव न हो इसके लिए 40 बड़े नालों की सफाई मानसून की दस्तक से पहले करने का लक्ष्य रखा गया है, इसमें से 20 नालों की सफाई पूरी होने का दावा निगम की ओर से किया जा रहा है.

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि हमारा टारगेट है कि शहर में जल भराव ना हो. नाली-नालाओं की गंदा पानी कॉलोनी या सड़कों में ना बहे. युद्ध स्तर पर काम जारी है. ऐसे चौक-चौराहा, जहाँ जल भराव होता है, उसे चिन्हित भी किया गया. उन्होंने कहा कि प्रयास कर रहे है कि इस बार जल का भराव ना हो, ये भी नहीं कह सकते कि जल भराव नहीं होगा. लेकिन पूरी तैयारी के साथ काम किया जा रहा है कि अगले साल तक साल तक जलभराव से मुक्ति ज़रूर मिल जाएगी.