लखनऊ. यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फैसले पर आखिरी मुहर लगाई. इसके पहले उन्होंने लोक भवन में डिप्टी सीएम व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड की सरकारें बोर्ड की परीक्षा रद्द किए जाने का निर्णय पहले ही ले चुकी हैं. इससे पहले यूपी सरकार ने हाईस्कूल की परीक्षा रद्द कर चुकी है.

सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के साथ करीब 30 मिनट बैठक चली. 10:30 बजे शुरू हुई बैठक 11:00 बजे समाप्त हुई. शिक्षा बोर्ड के द्वारा तैयार की गई कमेटी ने रिपोर्ट मुख्यमंत्री के सामने पेश की. इसमें परीक्षा रद्द किए जाने के बाद परीक्षार्थियों के अन्य विकल्प के सुझाव दिए गए.

इसे भी पढ़ें – 556 करोड़ की लागत से विश्व स्तरीय बनेगा राजधानी का रेलवे स्टेशन, विदेशी एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा इंफ्रास्ट्रक्चर

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है. पहली बार हाईस्कूल-इंटर की परीक्षा रद्द हुई है. कोरोना के चलते परीक्षा को रद्द करनी पड़ी है. अब 12वीं के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. प्रमोट करने का आधार भी तय किया गया. छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया गया है. 11वीं के नंबर के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा. 26 लाख छात्र प्रमोट होंगे.

Read more – India Logs 1.34 Lakh Cases; Steady Decline in Active Cases Observed