बाराबंकी. कानपुर के बिकरु कांड के बाद एसटीएफ की मुठभेड़ में मारे गए विकास दुबे के शूटर और भतीजे अमर दुबे की पत्नी खुशी की रिहाई की मांग व बेहतर इलाज के लिए बीजेपी एमएलसी उमेश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग की है.
उमेश द्विवेदी ने पत्र में बताया है कि खुशी की गलती बस इतनी भर है उसकी शादी गैंगेस्टर विकास दुबे के खास शूटर अमर दुबे से बिकरु मुठभेड़ कांड के महज 9 दिन पहले हुई थी. उसके बाद परिस्थितियां ऐसी हो गई कि अमर दुबे भी मुठभेड़ में मारा गया. पुलिस ने अमर दुबे की पत्नी खुशी को भी आरोपी बनाया है. जिसके बाद कानपुर की जेल भेज दिया. फिर खुशी के पिता कोर्ट में नाबालिग होने के सबूत पेश किया था. जिसमें वो नाबालिग निकली थी, फिर खुशी को बालिका संप्रेषण गृह बाराबंकी भेजा गया था. खुशी उसी समय से संप्रेषण गृह में निरूद्ध थी. बीते दिनों खुशी की हालत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद खुशी को अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें – बिकरू कांड के शूटर अमर दुबे की पत्नी की बिगड़ी तबियत, महिला अस्पताल में हुई भर्ती
वहां स्थिति नियंत्रण में न होने पर उसे इलाज के लिए राजधानी लखनऊ में स्थित मेदांता हॉस्पिटल भेजा गया था. एम्बुलेंस से लखनऊ जाते समय खुशी के मुंह से खून बंद नहीं हो रहा था. डाक्टरों ने बताया था सीजर डिसआर्डर के कारण लखनऊ के लिए रेफर किया जा रहा है. एमएलसी उमेश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मांग की है कि खुशी को रिहा कर दिया जाए और उसके इलाज को सुनिश्चित किया जाए. जबकि मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र के बाद से खुशी की रिहाई की उम्मीदें बढ़ गई है. यदि मुख्यमंत्री पत्र का संज्ञान लेते हैं तो आसानी से खुशी रिहा हो सकती है.
Read more – India Logs 1.34 Lakh Cases; Steady Decline in Active Cases Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक