रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ किए गए प्रलाप पर बीजेपी के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने पलटवार किया है. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि महंगाई का रोना रोने से पहले वे केंद्र में रही कांग्रेस सरकार के शासनकाल में कीमतों की सूची पर नज़र दौड़ा लें. कश्यप ने कहा कि 100 दिनों में महंगाई घटाने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार के शासनकाल में महंगाई लगभग 178 फ़ीसदी से भी अधिक बढ़ी थी. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा केंद्र सरकार के पिछले 7 वर्षों के कार्यकाल में महंगाई काबू में रही है.

भाजपा नेता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि हर किसान का हर कर्ज माफ करने और बकाया दो साल का बोनस देने के वादे पर अमल नहीं कर कांग्रेस सरकार ने धोखाधड़ी और वादाखिलाफी किया है. अब छत्तीसगढ़ के किसानों के पैसों पर डाका डालने के नित-जनए जतन कर रही है. उस दल के प्रदेश अध्यक्ष को किसानों की आमदनी को लेकर सफेद झूठ बयान करना शोभा नहीं देता. कांग्रेस शासन की तुलना में केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों की उपज का हर साल बढ़-चढ़कर समर्थन मूल्य घोषित किया है. किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों की आमदनी बढ़ाने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें- AIIMS रायपुर में फार्मासिस्ट के 40 पोस्ट, लेकिन आज तक नहीं हुई एक भी भर्ती, IPA ने उठाए सवाल, भर्ती करने की मांग 

केदार कश्यप ने उर्वरकों के दाम को लेकर भी कांग्रेस नेताओं और प्रदेश सरकार के मंत्रियों पर तथ्यों से परे झूठ का रायता फैलाने आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि खाद्य तेलों और खाद्य पदार्थों की कीमतों को लेकर बिचौलियों को फ़ायदा पहुंचाने का प्रलाप करने वाले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मरकाम कम-से-कम इस सच्चाई से तो मुंह न मोड़ें कि बिचौलियों के आर्थिक स्वार्थों की लड़ाई को पर्दे के पीछे से संचालित करने वाला कांग्रेस का नेतृत्व बुरी तरह बेनक़ाब हो चुका है.

दवाओं की बढ़ती कीमतों पर घड़ियाली आंसू बहा रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यह क्यों भूल रहे हैं कि तमाम सरकारी दावों के बावज़ूद कोरोना और ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाज़ारी पर प्रदेश कांग्रेस और उसकी सरकार ने मुंह में दही जमा रखा था. सब्जियों के दाम बढ़ने तक के लिए केंद्र सरकार पर तोहमत जड़ने के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के प्रयास को बचकाना बताते हुए कहा कि ‘अंध मोदी-विरोध’ के फोबिया से ग्रस्त कांग्रेस नेताओं को अब अपनी मानसिक दशा का इलाज ढूँढ़ने में लग जाना चाहिए. कश्यप ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पर 7 साल के शासनकाल में कोई दाग तक नहीं लगा है. कांग्रेस नेताओं की परेशानी और बेचैनी का यही सबब है. इसी से बौखलाकर वे गाहे-बगाहे खंभा नोचने में लगे रहते हैं.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material