रवि कुमार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिला कलेक्टर द्वारा एक व्यक्ति से फोन पर अभ्रदता से बात करने का मामला सामने आया है. जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में फोन पर संजय कुमार को एक व्यक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र में पानी भर जाने की सूचना दे रहा था. जिसका जवाब देते हुए कलेक्टर ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते नजर आए.
दरअसल मामला जिले के बड़ौनी का है. जहां बड़ौनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बारिश होने से अस्पताल पानी से लबालब हो गया है. जिससे अस्पताल में मौजूद मरीज-परिजन और वहां पदस्थ डॉक्टरों को आने-जाने में समस्या हो रही थी. आलम ये कि अस्पताल परिसर में भरे पानी के निकासी का माध्यम न होने से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था. वहीं इस समस्या को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता ने कलेक्टर संजय कुमार को सूचना देने के लिए फोन लगाया.
इसे भी पढ़ें ः बीजेपी विधायक और सांसद में अंतर्कलह, विधायक ने लगाए आरोप, कहा- सिंधिया के नाम पर हो रही वसूली
बता दें कि जैसे ही सामाजिक कार्यकर्ता ने अस्पताल में भरे पानी से हो रही समस्या से अवगत कराने लगे, वैसे ही कलेक्टर साहब का पारा हाई हो गया है, उल्ट शिकायतकर्ता से ही सवाल पर सवाल करने लगे. इतना ही नहीं कलेक्टर ने गुस्से में अपना आपा खो बैठे और उसे अनाप-सनाफ बकने लगे. इस दौरान कई बार कलेक्टर संजय कुमार ने सामाजिक कार्यकर्ता से फोन पर बात करते समय अमर्यादित भाषा बोलते हुए नजर आए.
इसे भी पढ़ें ः पूर्व CM के बयान पर केंद्रीय मंत्री कहा पलटवार, कहा- संकट काल में राजनीति नहीं करनी चाहिए
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक