कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में जमादार अस्पताल को लेकर एक बार फिर एनएसयूआई ने पैदल मार्च निकाल है. NSUI ने अपने इस आंदोलन में मरीजों का सहारा लिया है. NSUI के कार्यकर्ताओं ने 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में अपाहिज मरीज को लेकर सड़कों पर निकले. साथ ही मरीज को धूप में बैठाया.
शहर में पिछले कई दिनों से अपाहिज मरीज के नाम पर सियासत जारी है. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर जामदार अस्पताल का साथ देने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें ः दिग्विजय ने बीजेपी और संघ पर लगाया अवैध कब्जे के आरोप, कहा- क्या सरकार माफियाओं को जमीन के अंदर गाड़ेगी
बता दें कि इसके पहले भी NSUI ने जमादार अस्पताल पर आयुष्मान योजना के तहत इलाज न करने को लेकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान पीड़ित से इलाज के नाम पर 70 हजार रुपये मांगने का अस्पताल पर आरोप लगा था. पिछले दिनों NSUI ने मामले में एक वीडियो जारी किया था, जामदार अस्पताल का डॉक्टर पैसे मांगते हुए दिखाई दिया था.
इसे भी पढ़ें ः MP के इस जिले से 34 लाख रूपए की नकली खाद बरामद, इफको कंपनी की छपी हुई बोरियों में पैकिंग कर रहे थे आरोपी
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक