कानपुर। ईनामी हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को पुलिस से छुड़ाने वाले भाजपा नेता नारायण सिंह भदौरिया को पुलिस ने नोयडा से धर दबोचा. पुलिस इसके पहले हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को भी गिरफ्तार कर चुकी है. इस तरह से मामले में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
बता दें कि बुधवार को ईनामी हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह भाजपा नेता नारायण सिंह भदौरिया के बर्थडे पार्टी में शामिल होने आया था, जिसकी भनक लगते ही पुलिस ने उसको पकड़ने की कवायद दी थी. इस दौरान नारायण सिंह भदौरिया और उनके समर्थकों ने पुलिस की गिरफ्त से जबर्दस्ती छुड़ा लिया था. मामले में पुलिस ने 12 लोगों को चिन्हित किया था.
मामले में पुलिस नारायण सिंह भदौरिया के अलावा चार अन्य लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें मनोज सिंह के अलावा रॉकी यादव, गोपाल शरण चौहान और रणधीर सिंह तोमर शामिल हैं. इन अभियुक्तों को कानपुर लाकर पूछताछ की जाएगी और न्यायालय में पेश किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : छोटी बहन के प्रेमी ने बड़ी बहन के साथ किया दुष्कर्म, प्रेमिका ने उठाया ये कदम…
जिला मंत्री पद से हटाया
मामले में संलिप्तता सामने आने पर भाजपा ने नारायण सिंह भदौरिया को पार्टी से निलंबित कर दिया है. इसके पहले भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने अपने स्तर से जांच कराई थी, जिसके बाद दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ. वीना आर्या ने नारायण सिंह भदौरिया को जिला मंत्री पद से हटा दिया था.
Read more – India Logs 1.34 Lakh Cases; Steady Decline in Active Cases Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें