मनीष राठौर, राजगढ़। मध्य प्रदेश को सरकार ने अनलॉक कर दिया है. साथ ही लोगों को छूट के साथ कुछ चीजों पर पाबंदियां पहले की तरह अभी भी लागू हैं. सरकार का ये भी कहना कोरोना गया नहीं अभी, सिर्फ थोड़ी राहत दी गई है. लेकिन इसी राहत का प्रदेश के राजगढ़ जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य ने ही जमकर मजाका बनाया. आलम ये कि सरकार को अनलॉक किए हुए दो-चार दिन नहीं बीते थे कि साहब ने एक पार्टी आयोजित कर दिए, जिसमें वे खुद अपने शादी की सालगिरह की जश्न मना रहे थे.

दरअसल जिले के जीरापुर में प्रशासन की बगैर अनुमति के एक पार्टी का आयोजन किया जा रहा था, लेकिन जब यह सूचना तहसीलदार को मिली तो तुरंत पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आयोजक आपदा प्रबन्धक समिति के सदस्य अजय मुंदड़ा और एडवांस किड्स एकेडमी स्कूल के संचालक के गिरिराज गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

इसे भी पढ़ें ः जूनियर डॉक्टरों के इस्तीफे के बाद सरकार सख्त, इस्तीफा देने पर जूडा को देना होगा 10 से 30 लाख रूपए तक जुर्माना

जानकारी के अनुसार शहर के प्रतिष्ठित लोगों में से एक और आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य अजय मुंदड़ा द्वारा यह पार्टी आयोजित की गई थी. जिसमें वह खुद की शादी की सालगिरह मना रहे थे, जिसमें शहर के कई प्रतिष्ठित लोग सहित जनप्रतिनिधि और कर्मचारी सभी शामिल थे. आलम यह रहा कि पार्टी में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और नियमों को ताक पर रखकर जमकर जश्न मनाए.

इसे भी पढ़ें ः नकली बीज बेचने वाली कंपनियों पर कृषि विभाग का छापा, कृषि मंत्री ने कहा- प्रदेश में सक्रिय हैं नकली बीज-खाद बेचने वाले गिरोह

बता दें कि अजय मुंडला तहसील स्तर पर बनाई गई आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य और विधायक प्रतिनिधि हैं.  जो पिछले दिनों खुद ग्रामीणों के साथ ही शहर के लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक कर रहे थे. लेकिन जिम्मेदार ही अब लापरवाह बन रहे हैं. ऐसा लगता है कि शायद वह खुद यह मान चुके हैं कि कोरोनावायरस पूरी तरह से जा चुका है. जिसका संक्रमण किसी को नहीं होगा. यही कारण है कि इतना बड़ा आयोजन करते हुए कोविड गाइडलाइन को ठेंगा दिखाया है. हालांकि प्रशासन ने उन पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया. अजय मुंदड़ा को आपदा संकट प्रबन्धन समिति से हटा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें ः MP के इस जिले से 34 लाख रूपए की नकली खाद बरामद, इफको कंपनी की छपी हुई बोरियों में पैकिंग कर रहे थे आरोपी